डी-नोबिली स्कूल भूली : 10 वीं में आजाद अंसारी बना टाॅपर

डी-नोबिली स्कूल भूली में आइसीएसइ 10 वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा. आजाद अंसारी 97.40 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टाॅपर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:19 AM

तेतुलमारी

. डी-नोबिली स्कूल भूली में आइसीएसइ 10 वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा. आजाद अंसारी 97.40 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टाॅपर रहा. सारिब इकबाल 97.00 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय टापर तथा ऋषि सिंह 96.00 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा. सफलता पर स्कूल के प्राचार्य विक्टर जोसेफ एसजे, उप प्राचार्य नाइला हसन, को-ऑडिनेटर मनीषा ने छात्र छात्राओं को बधाई दी है.

डी-नोबिली कोड़ाडीह : यशराज खत्री बना स्कूल टॉपर

कतरास.

डी-नोबिली स्कूल कोड़ाडीह के बच्चों ने आइसीएसइ10 वीं तथा 12वीं में शानदार प्रदर्शन किया है. 10वीं में यशराज खत्री ने 98.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय का टॉपर होने के साथ साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. शांतनु चंद्रा 97.8,के साथ सेकेंड टॉपर तथा स्वरित कुमार 97.6 प्रतिशत के साथ थर्ड टॉपर बना है. इसके अलावा धृति गुप्ता 97.4 तथा सोनाक्षी कुमारी 96.4 ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. 12वीं साइंस में दीपेश चट्टोपाध्याय 94 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉपर, प्रियंका कुमारी 91.5 प्रतिशत के साथ सेकेंड टॉपर तथा निशांजलि कुमारी 88.25 थर्ड टॉपर रही. कॉमर्स में प्रतीक मालवा 72.5 प्रतिशकत के साथ टॉपर, देवज्योति सेनगुप्ता 71.75 प्रतिशत लाकर सेकेंड टॉपर तथा कमरोश ओबैद ने 68.75 प्रतिशत अंक के साथ थर्ड टॉपर बने हैं. प्राचार्य सीएस फ्रांसिस ने सफल बच्चों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version