SNMMCH : फ्रीजर में कूलिंग कम होने से डीकंपोज हुआ शव, इमरजेंसी में फैली दुर्गंध

19 अक्टूबर को पीजी बिल्डिंग परिसर में मिला था अज्ञात शव

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 12:56 AM

एसएनएमएमसीएच के फ्रीजर में रखा शव डीकंपोज होने के कारण रविवार को पूरे परिसर में दुर्गंध फैल गयी. एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी स्थित मॉर्चुरी के फ्रीजर में पिछले आठ दिनों से लावारिस शव रखा हुआ था. 19 अक्टूबर को एसएनएमएमसीएच के समीप पीजी बिल्डिंग परिसर में अज्ञात शव मिला था. पुलिस ने शव को फ्रीजर में रखवा दिया था. उसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. इमरजेंसी के कर्मियों के अनुसार फ्रीजर के एक बॉक्स में कूलिंग कम होने की समस्या है. ऐसे में फ्रीजर में रखे-रखे शव पूरी तरह डीकंपोज हो गया. रविवार को फ्रीजर का बॉक्स खोला गया. बॉक्स खुलते ही उससे दुर्गंध निकलने लगी. इससे इमरजेंसी के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.

यह भी पढ़ें

सफाई में लापरवाही बरतने पर सात मैनेजरों को शोकॉज

एसएनएमएमसीएच में सफाई कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एजेंसी कमांडों इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत सात मैनेजरों को शोकॉज किया गया है. एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया ने अस्पताल की सफाई में लापरवाही बरतने को लेकर मैनेजरों की शिकायत एजेंसी से की थी. इसे संज्ञान लेते हुए एजेंसी ने सभी को शोकॉज किया है. बता दें कि अधीक्षक डॉ चौरिया ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया है. इससे पहले उन्होंने सभी मैनेजरों को चेतावनी दी थी. बावजूद लापरवाही बरती जा रही थी. इसपर शनिवार को अधीक्षक ने सभी मैनेजरों को फटकार लगाते हुए एजेंसी से शिकायत की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version