dhanbadnews: इमरजेंसी के फ्रीजर में 14 दिन से रखा शव हुआ डीकम्पोज
एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी स्थित फ्रीजर में 14 दिनों से रखा एक लावारिस शव डीकम्पोज हो गया. इससे दुर्गंध फैलने पर मरीजों को काफी परेशानी हुई. बताया जाता है कि फ्रीजर का कूलिंग सिस्टम खराब होने से ऐसा हुआ.
धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के इमरजेंसी स्थित फ्रीजर में रखा एक लावारिस शव डीकम्पोज हो गया. उक्त शव पिछले 14 दिनों से फ्रीजर में रखा था. फ्रीजर का कूलिंग सिस्टम खराब होने के कारण शव के डीकम्पोज हो जाने से गुरुवार की सुबह फ्रीजर से तेज बदबू आने लगी. देखने के लिए सफाई कर्मियों ने जब फ्रीजर का दरवाजा खोला तो पता चला कि उसमें रखे शव से दुर्गंध आ रही है. देखते ही देखते दुर्गंध पूरे इमरजेंसी में फैल गयी. इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई. सुबह से लेकर रात तक शव को इमरजेंसी से नहीं हटाया गया. ऐसे में दुर्गंध से परेशान मरीजों व उनके परिजनों ने गुरुवार की रात हंगामा किया. उसके बाद शुक्रवार की सुबह उक्त शव को पोस्टमार्टम हाउस के मॉर्चुरी में भेजा गया.26 अक्तूबर को लाया गया था अज्ञात का शव
एसएनएमएमसीएच में 26 अक्तूबर को अज्ञात का शव मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया था. फिर उसे फ्रीजर में रखा गया था. इमरजेंसी में दो बॉडी रखने की क्षमता वाला फ्रीजर है. इसमें से एक का कूलिंग सिस्टम काफी दिनों से खराब है.
कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना :
ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा की विजयादशमी के दिन मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक के पास एक अज्ञात का शव मिला था. बाद में उक्त शव को इमरजेंसी में स्थित फ्रीजर में रखा गया था. पांच दिन बाद उस शव से भी दुर्गंध आने लगी थी. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देकर बॉडी का पोस्टमार्टम कराया. फिर पुलिस ने उक्त बॉडी का अंतिम संस्कार कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है