Dhanbad News: आठवीं के छात्र का शव तालाब में मिला, रोड जाम
Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर सात नंबर स्थित छठ तालाब में गुरुवार को आठवीं के छात्र रेहान अली (15) का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. रेहान बुधवार की दोपहर से गायब था.
Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर सात नंबर स्थित छठ तालाब में गुरुवार को आठवीं के छात्र रेहान अली (15) का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. रेहान बुधवार की दोपहर से गायब था.
Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर सात नंबर स्थित छठ तालाब में गुरुवार को 8वीं के छात्र रेहान अली (15) का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. तालाब में नहा रहे लोगों ने शव को तालाब से निकाला और झरिया पुलिस को सूचना दी. इसकी सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जुट गयी. झरिया थाना के पुअनि अब्दुल कलाम व एकवा मुंडा दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. सूचना पाकर मृतक के परिजन व मुहल्ले के लोग तालाब पहुंचे.बुधवार की दोपहर से गायब था रेहान
मृतक रेहान जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा बाजार नियर इमामबाड़ा के समीप रहनेवाले स्व. मो टुनू उर्फ मो अली का इकलौता पुत्र था. रेहान के नाक से खून निकल रहा था. वह काला रंग की डोरी वाला हाफ पैंट पहना हुआ था, लोगों का कहना था कि रेहान की मौत संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. मृतक का मामा विक्कू भांजे का शव देख रोने लगा. उसने बताया कि रेहान बुधवार की दोपहर से गायब था. दिन में वह घर नहीं पहुंचा, तो उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. गुरुवार को तालाब में उसका शव मिला.आठ साल पहले पिता की हुई थी मौत
परिजनों ने बताया कि रेहान के पिता की मौत आठ साल पहले हुई थी. वह पश्चिम बंगाल के वर्णपुर के रहनेवाले थे. रेहान अपनी तीन बहन फिरदौस, रहनुमा, सहरीन के साथ अपनी नानी अस्मत आरा के साथ रहता था. उसकी मां सोनी खातून पटना में काम करती है.लोगों ने मुआवजे को लेकर शव उठाने से रोका
पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी. तभी लोगों ने तालाब का सौंदर्यीकरण कर रहे ठेकेदार से मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए शव को रोक दिया. लोगों का आरोप था कि ठेकेदार की लापरवाही से घटना हुई है. सुरक्षा गार्ड यहां तैनात रहता है. तालाब को काफी गहरा कर दिया गया है. बाद में लोगों ने शव उठाकर भागा मोड़ लेकर पहुंचे और झरिया सिंदरी रोड को जमा पर धरना पर बैठ गये. सूचना पाकर जोड़ापोखर व झरिया पुलिस पहंची. करीब ढाई घंटे रोड जाम होने से वाहनों की लाइन लग गयी. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि सूरज सिंह, राजू खान, बबन मीनू ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. सूरज सिंह ने झरिया विधायक को घटना की सूचना दी. विधायक पूर्णिमा सिंह ने अपने तरफ से तत्काल 30 हजार रुपये रेहान के परिजनों को दिया. विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह ने विधायक के आदेश पर सरकारी मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मो बिक्कू ने बताया कि उसकी बहन की माली हालत ठीक नहीं है. घटना की सूचना रेहान की मां को दे दी गयी है. कहा कि उनके परिवार से किसी की कोई दुश्मनी नहीं है. पता नहीं रेहान कैसे तालाब पहुंच गया. उसके कपड़े व चप्पल तालाब के पास नहीं मिले हैं.पुलिस कर रही है घटना की जांच : थानेदार
झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने कहा कि घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है. छात्र का शव तालाब से मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है