– Dhanbad News : तालाब के निकट मिला कोलकर्मी का शव, मुआवजा के लिए कोलियरी कार्यालय में शव के साथ धरना
- Dhanbad News : तालाब के निकट मिला कोलकर्मी का शव, मुआवजा के लिए कोलियरी कार्यालय में शव के साथ धरना
– Dhanbad News : बरोरा थाना क्षेत्र के निवासी बीसीसीएल कर्मी देवीलाल मांझी (50) का शव मंगलवार की सुबह बेहराकूदर अंधेरी बांध तालाब के समीप खाई में मिला. मृतक बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र तीन की जोगीडीह कोलियरी में कार्यरत था. बरोरा पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि देवीलाल रात्रि पाली ड्यूटी में था. सोमवार की देर शाम देवीलाल को कोलियरी पहुंचाकर परिजन लौट गया. सुबह शौच को निकले लोगों ने शव को देख ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, तो परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं. इधर, मृतक के परिजन शव को लेकर कोलियरी पहुंच गये और आश्रित को नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था. मृतक के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है. हालांकि, बरोरा पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया देवीलाल की मौत गिरने पर चोट लगने से प्रतीत हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
जोगीडीह में कोलकर्मी की मौत, पुत्र को मिला नियोजन
बीसीसीएल जोगीडीह कोलियरी के एक नंबर सीम में कार्यरत एसडीएल हेल्पर देवीलाल सोरेन (53) की ड्यूटी आने के दौरान सोमवार की रात सिंदवारटांड़ अंधारी बांध पुलिया से गिरने से मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह कोलियरी में शव रख यूनियन नेताओं ने नियोजन-मुआवजा देने की मांग करने लगे. प्रबंधन ने नियोजन-मुआवजा देने पर सहमति जातयी. प्रबंधन ने मृतक के पुत्र आनंद सोरेन को प्रोविजनल नियोजन दिया. मृतक सिंदुवारटांड़ बस्ती का रहने वाला था. घटना के बाद देवीलाल सोरेन की पत्नी लीलमुनी देवी सहित दो पुत्र व एक पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है. वार्ता में डिप्टी सीपीएम अमित महतो, कार्मिक प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव, पीओ केके दत्ता, प्रबंधक निर्मल कुमार, यूनियन नेता तेजलाल प्रसाद, विजय सिंह, सुरेश यादव, चंद्रशेखर महतो, मुनीलाल, प्रकाश बढ़ई, अजीत राय, मो मुख्तार अंसारी, नूनुमणि सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है