कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बरडंगाल की घटना
दोपहर में दादी व मां के साथ सोया बच्चा अचानक हो गया गुम
घर से 100 की दूरी पर है कुआं, पुलिस कर रही है घटना की जांच
चिरकुंडा.
कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की पंचमहली पंचायत के बरडंगाल निवासी रोशन सिन्हा के इकलौता पांच माह के पुत्र का शव कुमारधुबी पुलिस ने मुहल्ले से कुएं से शुक्रवार को बरामद किया है. बच्चे का शव मुहल्ले के कुंआ से पुलिस ने बरामद किया. इस संबंध में बच्चे की मां रजनी सिन्हा की शिकायत पर कुमारधुबी ओपी में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मृतक बच्चे के पिता रोशन सिन्हा गुजरात में काम करता है. उसे घटना की सूचना दे दी गयी है. वह गुजरात से कुमारधुबी रवाना हो गये हैं. दो साल पहले उसकी शादी रजनी सिन्हा से हुई थी.
क्या है मामला :
बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर में बच्चा अपनी दादी व मां के साथ सोया हुआ था. डेढ़ बजे उसकी दादी उसे तेल लगाने के लिए उठी तो देखा कि बिछावन पर बच्चा नहीं है. उसने अपनी बहू रजनी सिन्हा को जगाया और बच्चे की खोजबीन शुरू की. दूसरे कमरे में सोये बच्चे के चाचा-चाची भी उसने खोजने में जुट गये, लेकिन कहीं बच्चे का पता नहीं चल पाया. अपराह्न दो बजे बच्चे की मां रजनी सिन्हा व अन्य परिजन कुमारधुबी ओपी पहुंचे और बच्चे के गायब होने की सूचना दी. इसके बाद ओपी प्रभारी पंकज कुमार बरडंगाल पहुंचे और बच्चे की खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं में बच्चे का शव दिखा. पुलिस बच्चे का शव कुएं से निकाल कर ओपी ले गयी. बच्चे की मां रजनी सिन्हा ने अपने पांच माह के बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप अज्ञात पर लगाया है. इधर, सूचना पाकर मुखिया पारूल पांडेय ने पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली.
जो भी हत्यारा है, शीघ्र पकड़ा जायेगा : ओपी प्रभारी
ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि मृत बच्चे की मां रजनी सिन्हा की की शिकायत पर अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. जो भी हत्यारा है, उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.