बंद चानक से चार दिनों बाद निकला युवक का शव, मचा कोहराम
गुरुवार की रात कुछ युवकों से विवाद के बाद चानक में कूद गया था कृष्णानंद, शनिवार को एनडीआरएफ की टीम को नहीं मिली थी सफलता
प्रतिनिधि, बस्ताकोला,
झरिया थाना क्षेत्र के लोअर चौथाई कुल्ही निवासी कृष्णानंद (20) का शव चार दिनों बाद रविवार की रात करीब सात बजे माइंस रेस्क्यू की टीम ने काफी मशक्कत के बाद चानक से निकाला. कृष्णानंद गुरुवार की रात कुछ युवकों से विवाद के बाद बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के बंद ईस्ट भगतडीह चानक में कूद गया था. चानक से शव निकलते ही परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया.माइंस रेस्क्यू की टीम ने निकाला शव :
घटना की सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह से माइंस रेस्क्यू की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद सांसद ढुलू महतो व स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने उपायुक से एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की. शनिवार को पटना से पहुंची एनडीआरएफ की टीम को दिनभर मशक्कत के बाद कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद माइंस रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में लगी रही. रविवार को माइंस रेस्क्यू टीम ने कृष्णानंद का शव पानी में देखा.पुलिस ने चानक के मुहाने से लोगों को हटाया :
इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी. पुलिस ने लोगों को चानक के मुहाने से हटाया. शव निकाने जाने के बाद कृष्णा की मां उम्दा देवी, बहन गीता और सुनीता देवी ने शव को चानक से घर ले जाने बात कही. इसके बाद युवक का शव उसके घर के समीप रखा गया. मौके पर पहुंची झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने युवक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएनएमएमसीएच भेज दिया गया. मौके पर झरिया थाना इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, माइंस रेस्क्यू स्टेशन के अधीक्षक पर केडी पांडे, अक्षय लाल यादव, गुड्डू सिंह, दिलीप आडवाणी, रिंकू शर्मा, मनोज चौहान, राजकुमार अग्रवाल आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है