Dhanbad News : जियलगोड़ा में युवक का शव बरामद , पत्थर से कूच कर हत्या की आशंका
Dhanbad News : एक साल पूर्व बीमारी से पति की मौत, अब पुत्र की हत्या, दो युवक हिरासत में
Dhanbad News : झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोड़ा 7 नंबर चानक के निकट सामुदायिक भवन के समीप से पुलिस ने शनिवार को पिंटू राय (26) का शव बरामद किया है. शव का चेहरा, सिर व शरीर पर पत्थर से कूचने के निशान थे. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतक की मां शोभा देवी के साथ उसके परिजन थाना के गेट को जाम कर बैठ गये. महिलाओं ने कहा कि पहले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजो, तभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने देंगे. इसी बात पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस मामले में पुलिस मृतक के दो दोस्त राजू बाउरी व विजय बाउरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
केटरर का काम करता था पिंटू :
मृतक की मां शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम पिंटू घर से निकला था. वह केटरर का काम करता था. वह अपने दोस्त जियलगोड़ा निवासी राजू बाउरी, विजय बाउरी, राजेश बाउरी व छोटू बाउरी के यहां गया था. पिंटू शराब का सेवन करता था. लगता है कि इन्हीं चारों दोस्तों व एक अन्य ने मिल कर पहले उसे शराब पिलायी, फिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी.घर में हो रही थी छठ पूजा की तैयारी :
मृतक की मां शोभा देवी ने बताया कि वह जोड़ापोखर थाना के पीछे सुंदरनगर में सपरिवार रहती है. वर्ष 2023 में छठ पूजा के समय ही उसके पति बाशु राय की बीमारी से मौत हो गयी थी. इस बार पुत्र की हत्या हो गयी. घर में छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गयी थी, लेकिन अब पूजा नहीं हो सकती है.मृतक का बड़ा भाई रहता है मुंबई में :
मृतक का बड़ा भाई कृष्णा राय मुंबई में रहता है. जबकि बुबाय राय, कैलाश राय, चिंटू राय सभी यहीं प्राइवेट काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. पुलिस ने जिस स्थान से पिंटू का शव बरामद किया है, उस स्थल पर शराब की कई दुकानें हैं. वहीं चानक के बगल में जुआ अड्डा का संचालन किया जाता है. जुआ अड्डा में आये दिन मारपीट की घटना घटती रहती है.बोले थानेदार :
जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि युवक पिंटू की हत्या शराब पीकर मारपीट करने के दौरान हुई होगी. जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेन कर लेगी. जुआ अड्डे पर दो दिन पूर्व ही छापामारी कर बंद करा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है