दामोदर में बहे युवक का शव बंगाल के करगाली घाट में मिला
करगाली घाट में मिला शव
दामोदर नदी के सिंदरी दामोदार के करगाली घाट (पश्चिम बंगाल) से झरिया निवासी शिव कुमार यादव उर्फ तन्नू यादव (28) का शव सोमवार को लगभग शाम चार बजे बरामद कर लिया गया. सिंदरी बस्ती के लोग और तन्नू के परिजनों ने मिलकर शव निकाला. सिंदरी पुलिस की सूचना पर सुदामडीह थाना के एसआइ मो अफरोज पुलिस बल के साथ सिंदरी थाना पहुंचे. शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा. झरिया चौथाई कुल्ही निवासी स्व गोपाल यादव के पुत्र चालक तन्नू यादव अपने दो मित्रों सदानंद कुमार रवानी और साहिल कुमार के साथ रविवार को मोहलबनी स्थित मुक्तिधाम घूमने आया था. तन्नू के मित्रों के अनुसार मुक्तिधाम में तीनों ने शराब का सेवन किया. शाम 6 बजे तन्नू ने अचानक नदी में छलांग लगा दी, और दामोदर नदी के प्रवाह में बह गया. मित्रों ने इसकी पत्नी सीमा देवी को फोन पर दी. तन्नू यादव का शव दामोदर नदी में बहते-बहते घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर बलियापुर थाना क्षेत्र के सरसाकुंडी घाट के उस पार बंगाल के चेलियामा घाट पर पहुंच गया. सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इसके पहले सुबह में टासरा के ग्रामीणों ने तन्नू यादव का शव को दामोदर नदी के टासरा घाट पर देखा था, फिर तेज बहाव में बंगाल की ओर किनारा लग गया. नाविकों से इस पार के लोगों को जानकारी हुई तो परिजनों ने नाविकों और स्थानीय लोगों की मदद से उस घाट से सरसाकुंडा घाट ले आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है