आश्वासन व सहायता राशि मिलने के बाद देर रात उठा मृतक का शव

झारखंड मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की हो गयी थी मौत, पोस्टमार्टम के बाद लिलोरी स्थान श्मशान में हुआ शव का अंतिम संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 1:57 AM
an image

आठ लेन सड़क पर झारखंड मोड़ के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत बाइक सवार भूली सी ब्लॉक निवासी तरसेन पंडित के पुत्र विक्की (22) के शव का अंतिम संस्कार शनिवार को लिलोरी स्थान स्थित श्मशान में हो गया. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक अभय कुमार सिन्हा असर्फी अस्पताल में इलाजरत है. उसके पैर, कूल्हा और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है.

गौरतलब है कि रात में घटना के विरोध में मुआवजा की मांग को लेकर परिजन और आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया था. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. स्थानीय प्रशासन के आश्वासन दिया और तत्काल दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिये जाने के बाद लोगों ने शव उठाने दिया. शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को एसएसएनएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. शव घर पहुंचते ही पूरा मुहल्ला गमगीन हो गया. विक्की के बुजुर्ग माता-पिता शव को देखते ही फूट फूट कर रोने लगे. बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व विक्की के सबसे बड़े भाई का भी देहांत हो चुका है. विक्की अपने चार भाई और एक बहन में चौथे नंबर पर था. वह चेन्नई में नौकरी कर रहा था. 10 दिन पूर्व 14 अगस्त को अपने माता की तबीयत बिगड़ने के कारण धनबाद लौटा था. वह अपने घर का एकमात्र कमाने वाला था.

हेलमेट पहने होता, तो बच जाती जान :

घटना के समय विक्की बाइक पर पीछे बैठा हुआ था. अभय कुमार सिन्हा बाइक चला रहा था. अभय ने हेलमेट पहन रखा था. वहीं विक्की हेलमेट नहीं पहने हुए था. लोगों का कहना था कि विक्की भी हेलमेट पहने होता, तो उसकी जान बच जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version