चेन छीनने के लिए किया जानलेवा हमला, भेजा गया जेल

अपने दो बेटियों के साथ जमशेदपुर से बहन के घर आयी थी महिला

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 1:01 AM

धनबाद.

हाउसिंग कॉलोनी में शुक्रवार को एक युवती के गले से चेन छीनने और उस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि जमशेदपुर कदमा के एक अपार्टमेंट में रहने वाली शिखा चौधरी अपनी दो बेटियों के साथ छठ पूजा में अपनी बहन के घर हाउसिंग कॉलोनी आयी थी. शुक्रवार को वह लौट रही थी. वाहन की डिक्की में सामान रखने के दौरान एक युवक आया उसकी बेटी प्रियांशी चौधरी व ट्विंकल मिश्रा पर हमला कर प्रियांशी का सोने का चेन छीन लिया. शिखा की नजर पड़ी तो वह शोर मचाने लगी. इसके बाद उसकी बहन रीता, भाई अमित चौधरी ने युवक को पकड़ लिया. पूछने पर युवक ने अपना नाम रंजन पांडेय बताया.

थाना परिसर से चोरी करते नाबालिग समेत दो पकड़ाये :

केंदुआ. केंदुआडीह पुराना थाना परिसर से लोहा चोरी करते कारू शेख नामक व्यक्ति के साथ एक नाबालिग लड़के को केंदुआडीह पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पकड़ा. आरोपियों के पास से थाना परिसर से चुरायी गयी बाइक का इंजन व कार का पार्ट्स जब्त किया है. मामले में सब इंस्पेक्टर हसरत जमाल के शिकायत पर कांड अंकित कर पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version