लोयाबाद. कनकनी स्थित योगेश्वर प्रसाद योगेश पुस्तकालय परिसर में शुक्रवार को पूर्व सांसद व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य योगेश्वर प्रसाद योगेश की 17 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अतिथियों ने योगेश बाबू के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि योगेश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करने में मन को शांति मिलती है. योगेश बाबू ने मजदूरों को हक दिलाने की लड़ाई लड़ी. पूर्व विधायक मन्नान मल्लिक ने कहा कि योगेश बाबू एक ईमानदार नेता थे. उन्होंने ईमानदारी के साथ संघर्ष कर गरीबों को हक दिलाया. कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि योगेश बाबू को जानते थे. आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिला. कहा कि वह जीते या हारे धनबाद की जनता के उत्थान और विकास के लिए काम करती रहेंगी. योगेश बाबू के पुत्र राजीव रंजन ने दिल्ली से दूरभाष पर पुण्यतिथि में शामिल होने वाले लोगों के प्रति आभार जताया. गोपाल भुवानिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन किया. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, शकील अहमद. मो असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, रवि चौबे, मानस चटर्जी, सिपाही चौहान, सोमेन घोष, डबलू पासवान, जनेश्वर चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है