सुरुंगा में माले नेता रामेश्वर रविदास की पुण्यतिथि मनी
शहीद रामेश्वर रविदास की 20वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.
बलियापुर.
सुरुंगा में मंगलवार को शहीद रामेश्वर रविदास की 20वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान संकल्प सभा में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व जिला सचिव कार्तिक प्रसाद ने कहा कि रामेश्वर रविदास गरीबों के लिए लड़ाई लड़ते थे. उन्होंने समाज को एकजुट होने की बात कही थी. आज देश की हालत बदतर हो गयी है. सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेचा जा रहा है. मौके पर रामेश्वर रविदास की बेटी दामिनी कुमारी, बेटा अविचल रविदास, अविनाश दास, बेबी कुमारी, पूर्व मुखिया ललिता देवी, मनोज, नकुलदेव सिंह, मनोहर मल्लिक, संदीप कौशल, निर्मल मल्लिक, सुधीर महतो, भजोहरी महतो, राजा राम रजक, कृष्णा प्रसाद, सनातन रविदास, विनोद कालिंदी, निमाई मल्लिक, विजय रजक, मुखिया विजय कालिंदी, नौशाद अंसारी, लालू राय, विनोद रजक, विष्णु रजक, गणेश रजक, परेश रजक, बलराम रजक, मनोज दास, हराधन रविदास, आनंद कुंभकार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है