हर्बल दवा खाने से महिला की हुई मौत मामले में जांच कमेटी ने दोनों पक्ष से ली जानकारी

साबलपुर में रहने वाले पूर्व बीसीसीएल कर्मी ने कंज्यूमर फाेरम में हर्बल कंपनी के खिलाफ की है शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:54 PM

धनबाद.

हर्बल कंपनी की दवा खाने से साबलपुर में 56 वर्षीया महिला सुनीता चौधरी की मौत मामले में कंज्यूमर फोरम के निर्देश पर गठित जांच कमेटी की बैठक बुधवार को एसएनएमएमसीएच में हुई. जांच कमेटी में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, ड्रग इंस्पेक्टर धनबाद राजीव एक्का, मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा व फार्माकोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ मोना शामिल हैं. जांच कमेटी की ओर से बुधवार को कंज्यूमर फोरम में आवेदन करने वाले पूर्व बीसीसीएल अधिकारी अशोक कुमार चौधरी व हर्बल कंपनी के प्रतिनिधि को नोटिस देकर बुलाया गया था. जांच कमेटी के अधिकारियों ने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली.

क्या है मामला :

पूर्व बीसीसीएल कर्मी अशोक कुमार चौधरी ने कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर बताया कि उनकी पत्नी सुनीता चौधरी को हमेशा घुटने में दर्द रहता था. अक्तूबर, 2022 में एक हर्बल कंपनी की रेणु प्रभा नाम की प्रतिनिधि ने संपर्क कर घुटने में दर्द के लिए एक हर्बल प्रोटीन दवा खाने की सलाह दी. आरोप है कि कंपनी की प्रतिनिधि ने उनकी पत्नी सुनीता चौधरी को हर्बल कंपनी की दवा दी. कंपनी के प्रतिनिधि के कहे अनुसार उनकी पत्नी सुनीता चौधरी ने दवा का सेवन किया और उसी दिन हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. जबकि, सुनीता चौधरी को पहले से हृदय से संबंधित कोई बीमारी नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version