21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकर्मी की मौत, शव रख काम किया ठप, वार्ता

कोलकर्मी की मौत के बाद प्रदर्शन

कतरास. बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के चैतूडीह के विद्युत सब-स्टेशन में कार्यरत फोरमैन सुरेश कुमार (48) का कोलकाता में इलाज के दौरान निधन हो गया. सूचना पर विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों ने चैतूडीह दो नंबर विद्युत सब-स्टेशन परिसर में शव को रख कर आश्रितों को नियोजन व बकाया राशि देने की मांग को लेकर काम ठप कर दिया. ढाई घंटे के बाद कतरास क्षेत्र के एपीएम रामानुजन प्रसाद, राणा एसके सिंह तथा कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन) सौरभ कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर कर शांत किया. वार्ता में बड़े पुत्र प्रिंस कुमार को प्रोविजनल नियोजन देने तथा अन्य राशि देने पर सहमति बनी. उसके बाद विद्युत आपूर्ति चालू हुई. पुत्र प्रिंस कुमार तथा चचेरा भाई रामवचन पासवान ने बताया कि दो मई को सेकेंड शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गयी. केंद्रीय अस्पताल धनबाद में करीब एक माह तक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गयी. दिवंगत के पासीटांड़ स्थित आवास पर पत्नी देववंती देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वार्ता में बीसीसीएल अधिकारियों के अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में लक्ष्मण महतो, छोटू सिंह, रामचंद्र पासवान, रामवचन पासवान, डॉ मनोज पासवान, प्रदीप महतो, अजय पासवान, हरेंद्र सिंह, मनोज पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें