कोलकर्मी की मौत, वार्ता के बाद मिला आश्रित को मिला नियोजन

कोलकर्मी की मौत के बाद आश्रित को मिला नियोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 7:02 PM

कतरास

. बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बिलबेरा एरिया यूनिट में कार्यरत पंप ऑपरेटर प्रभु बेलदार (55) का इलाज के दौरान निधन हो गया. उसकी शनिवार को कार्य के दौरान तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद उसे सेंट्रल अस्पताल ले गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को परिजन व संयुक्त मोर्चा के नेता शव को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे. जहां हो हंगामा के बाद महाप्रबंधक जीसी साहा से वार्ता हुई. वार्ता में छोटे पुत्र कृष्णा चौहान को प्रोविजनल नियोजन दिया गया.अन्य पावना देने की सहमति बनी. वह झगराही बस्ती का निवासी था. वार्ता के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजन अपने गांव ले गये. वार्ता के बाद जीएम ने बताया कि कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गये थे. चिकित्सको ने हृदयाघात होने की बात कही है. प्रोविजनल नियोजन दे दिया गया है. वार्ता में मोर्चा के शत्रुघ्न महतो, नंदकिशोर सिंह, अजय सिंह, राजीव रंजन त्रिवेदी, सुदय सिंह, एनडी पांडेय, संतोष गोराईं, छोटन अंसारी, विशाल पांडेय, चंदन चावड़ा, संजय चौहान, सुधीर चौहान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version