DHANBAD NEWS : धनबाद साइबर थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा की मौत

राजेश कुमार सिन्हा वर्ष 1994 बैच के दारोगा थे. वर्तमान में धनबाद में साइबर थाना में पदस्थापित थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 1:10 AM

जमशेदपुर के कदमा रामनगर रोड नंबर सात निवासी इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. मंगलवार की सुबह राजेश अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़े थे. घर वालों ने उन्हें टीएमएच पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजेश कुमार सिन्हा वर्ष 1994 बैच के दारोगा थे. वर्तमान में धनबाद में साइबर थाना में पदस्थापित थे. परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. पूर्व में रांची में भी एक बार अटैक आया था. सोमवार की रात खाना और दवा खाकर वह कमरे में सोने चले गये. सुबह काफी देर तक वे बिस्तर से नहीं उठे, तो पत्नी सोनल सिन्हा ने उन्हें जगाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं जागे. इसके बाद उन्हें टीएमएच ले जाया गया. शव को टीएमएच के शवगृह में रख दिया गया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.

सोमवार को छुट्टी लेकर गये थे घर :

साइबर थाना में पदस्थापित राजेश कुमार सिन्हा सोमवर को छुट्टी लेकर अपने घर गये थे. उनके साथ काम करने वाले पदाधिकारियों ने बताया कि छह माह पहले उनका ब्रेन हेमरेज हुआ था. बताया कि उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा है. पूरा परिवार जमशेदपुर में रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version