गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच पहुंची 14 वर्षीय छात्रा की मौत

परिजनों ने कहा : फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़ी लड़की, चिकित्सकों के अनुसार युवती में मुंह से निकल रहा था झाग

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 1:39 AM

धनबाद/निरसा.

एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान निरसा थाना क्षेत्र के निरसा एसबीआइ के समीप रहने वाली एक 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी. परिजन उसे लेकर दोपहर तीन बजे अस्पताल पहुंचे थे. परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों से फूड प्वाइजनिंग की बात बतायी. हालांकि चिकित्सकों को परिजनों की बात पर यकीन नहीं हुआ. चिकित्सकों के अनुसार साबोरी दत्ता के मुंह से झाग निकल रहा था. उसके पिता यादव दत्ता ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसकी बेटी ने नाश्ता किया. इसके लगभग एक से डेढ़ घंटे के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गयी. परिजन उसे उठाकर स्थानीय निजी नर्सिंग होम ले गये. वहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. यादव दत्ता अपनी बेटी को लेकर धनबाद के कुछ निजी अस्पताल भी गये. साबोरी की स्थिति को देखते हुए सभी ने उसे एसएनएमएमसीएच लेकर जाने की सलाह दी. शाम के लगभग साढ़े पांच बजे एसएनएमएमसीएच के एसआइसीयू में इलाजरत सोबाेरी की मौत हो गयी. इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने सरायढेला थाने को दे दी है. उसके शव को मॉर्चुरी में रखा गया है. सोमवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. साबोरी अपने माता-पिता के साथ किराया के मकान में रहती थी.उसके पिता यादव दत्त निरसा के आभूषण की दुकान में काम करते हैं. साबोरी एक भाई और एक बहन है. स्थानीय लोगों के अनुसार वह व्यवहार कुशल लड़की थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version