26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोकलेन पर गिरा ओबी का मलबा, चालक ने कूद कर बचायी जान

ओबी का मलबा पोकलैन में गिरा. मची अफरातफरी

आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग का मामला, मची अफरातफरी

बस्ताकोला.

कुसुंडा क्षेत्र की ऐना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग में सोमवार को काम के दौरान करीब दो बजे दिन में ओबी का मलबा एक पोकलेन मशीन पर गिर गया. उससे आधी मशीन मलबे से ढंक गया. चालक राजेंद्र सिंह ने कूदकर अपनी जान बचायी. घटना के बाद प्रबंधन और कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना पर माइंस रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने पहुंचकर मशीन व आसपास की जमीन को ठंडा किया. उससे मशीन में आग़ नहीं लगी.

परियोजना विस्तार में लगी थी पोकलेन

बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी पोकलेन मशीन लगाकर पुराने लूज ओबी डंप की कटाई कर परियोजना विस्तार का काम कर रहा था, तभी लूज ओबी डंप का कुछ हिस्सा एवं पत्थर खिसकना शुरू हो गया. ओबी डंप की ऊंचाई से मिट्टी व पत्थर को सरकता देख चालक ने पहले मशीन को नीचे करने का प्रयास किया. लेकिन वह पूरी तरह सफल नहीं हो सका. इसके बाद वह मशीन से कूद गया. आउटसोर्सिंग व बीसीसीएल प्रबंधन दबी मशीन को बाहर निकालने के काम में जुटा है. देर शाम तक यह कार्य चालू रहा. घटना से कंपनी प्रबंधन को लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है. सूचना पाकर सेफ्टी ऑफिसर तुषार कांत, कुसुंडा महाप्रबंधक प्रणव दास, परियोजना पदाधिकारी एके झा, डिस्पैच ऑफिसर पीके टी पासवान, आउटसोर्सिंग प्रबंधक शिवम शर्मा, विशाल बाला, अभिषेक सिंह आदि पहुंचे. इस संबंध में कुसुंडा जीएम प्रणव दास ने कहा कि मशीन लूज ओबी की कटिंग कर रहा था, तभी ओबी का कुछ हिस्सा सरक कर नीचे आ गया है. घटना की जानकारी ले रहा हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें