चांदकुइयां कॉलोनी का रहने वाला था गणेश यादव, रखितपुर स्टेशन की घटना Dhanbad News : झरिया-बलियापुर. चांदकुइया कॉलोनी के रहने बीसीसीएल कर्मी हॉलेज ऑपरेटर गणेश यादव (59) ने बलियापुर के रखितपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन से कट कर जान दे दी. घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि काफी दिनों से वह पारिवारिक कलह के कारण परेशान रह रहा था. उसने काफी कर्ज ले रखा था, जिसे चुका नहीं पाने के कारण बराबर खिन्न रहता था. लोगों का कहना था कि गणेश हाल के दिनों में किसी से अधिक बातचीत भी नहीं करता था. उसने अपने पीछे पांच पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है. उनके पुत्र अनिकेत यादव ने बताया कि सुबह वह घर से ड्यूटी के लिए बेड़ा कोलियरी निकले थे. 11: 00 बजे घटना की जानकारी मिली कि उसके पिता ने रेलवे स्टेशन के पास इस प्रकार की घटना को अंजाम दे दिया है, पोस्टमार्टम के बाद जब उनका शव चांदकुइया कॉलोनी पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि लगभग 11:50 बजे बांकुड़ा-धनबाद पैसेंजर ट्रेन स्टेशन में आकर रुकी. जैसे ही ट्रेन खुली, बीसीसीएलकर्मी ने रेलवे ट्रैक पर सिर रख कर आत्महत्या कर ली. हादसे के बाद सिर व धड़ अलग हो गया था. पत्नी डोला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है