15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजमो के प्रत्याशी पर फैसला दो दिन के लिए टला

केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा : हर हाल में चुनाव लड़ेगी भाजमो

विशेष संवाददाता, धनबाद,

भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) ने धनबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा को टाल दिया है. जिलाध्यक्ष उदय सिंह ने मंगलवार को बताया कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर चले गये हैं. ऐसे में आज बैठक नहीं हो पायी. दो दिनों के अंदर यहां बैठक कर पार्टी प्रत्याशी नाम पर अंतिम मुहर लगायी जायेगी. कहा कि धनबाद सीट से भाजमो हर हाल में चुनाव लड़ेगा. पार्टी के संरक्षक सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सोमवार देर रात तक यहां पार्टी नेताओं के साथ संभावित नामों पर मंथन करते रहे. आज सुबह वह रांची निकल गये. वहां से चतरा गये. एक-दो दिन बाद वह फिर धनबाद आयेंगे. उनकी मौजूदगी में ही प्रत्याशी की घोषणा होगी. सनद हो कि श्री राय ने सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भाजमो धनबाद से चुनाव लड़ेगा. मंगलवार तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी.

दो दिन में पुलिस लाइन सड़क से हटाएं मांस की दुकानें :

सड़क किनारे खुले में, धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान एवं फुटपाथ का अतिक्रमण कर मीट-मछली-मुर्गा बेचने वालों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस लाइन से लेकर आइआइटी आइएसएम गेट तक मुनादी की. यहां सड़क के दोनों ओर खुले में मीट-मुर्गा की बिक्री करनेवालों को चेतावनी दी गयी कि दो दिन के अंदर सड़क किनारे से मीट-मुर्गा की बिक्री बंद करें. ऐसा नहीं करने पर नगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण करने वाले भी जगह खाली कर दें. बताया कि 20 से अधिक दुकानदार यहां अवैध तरीके से खुले में मीट-मुर्गा की बिक्री कर रहे हैं. इससे न सिर्फ सड़क पर गंदगी होती है, बल्कि लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें