गोमो.
गुनघसा पंचायत अंतर्गत चीराबाद के ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार करने की चेतावनी की सूचना पाकर तोपचांची के प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार गुरुवार की दोपहर चीराबाद गांव पहुंचे. ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए लिखित आश्वासन नहीं मिलने के कारण वोट बहिष्कार करने के लिए अड़े हैं. ग्रामीणों ने बीडीओ श्री रजवार से कहा कि आजादी से अभी तक हमलोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं हुई है. रेलवे की जमीन पर कच्ची सड़क बनी है, जिससे ग्रामीण आना-जाना करते हैं. हमलोगों को मतदान करने के लिए करीब 5 किलोमीटर घूम कर मतदान केंद्र जाना पड़ेगा. ग्रामीणों की ओर से सांसद, विधायक, मंडल रेल प्रबंधक धनबाद तथा जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंप चुके हैं. इसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हुआ.बीडीओ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आपके गांव में मतदान केंद्र बना दिया जायेगा. आपलोग मुझे लिखित दीजिए. चुनाव के बाद रेल प्रशासन से बात कर सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि सर, अभी तक हमलोगों को केवल आश्वासन का घूंट ही पिलाया गया है. अब हमलोग लिखित नहीं देंगे. आप सड़क निर्माण के लिए लिखित आश्वासन दीजिए, फिर हमलोग मतदान करेंगे. ग्रामीण लिखित आश्वासन नहीं मिलने के कारण अभी भी ग्रामीण वोट बहिष्कार करने के लिए अड़े हैं. उक्त मौके पर मुखिया लक्ष्मी नारायण, कमलेश मंडल, नरेश मंडल, प्रभुनाथ गोस्वामी, संतोष गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है