14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला शिक्षा स्थापना की बैठक में 64 शिक्षकों की सेवा नियमित करने का निर्णय

दो अलग-अलग मामलों में भी समिति ने पदस्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की.

जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. इसमें कई लंबित मामलों का निष्पादन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के 64 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक, जिनकी सेवा दो वर्ष संतोषजनक पूर्ण हो गयी, उनसे नियमित सेवा ली जायेगी. वहीं स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग झारखंड, रांची द्वारा अनुशंसित छह अभ्यर्थियों का स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर पदस्थापन किया गया. इसके अलावा दो अलग-अलग मामलों में भी समिति ने पदस्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की. समिति ने शिक्षक जनार्दन कुमार का निलंबन वापस लिया. डीएवी उच्च विद्यालय झरिया के सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार झा के प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति दी गयी.

चार सहायक व शिक्षकों के त्यागपत्र पर विचार :

चार प्रयोगशाला सहायक व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के त्यागपत्र पर भी विचार हुआ. निर्णय लिया गया कि अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर सभी की सेवा त्याग की स्वीकृति दी जा सकती है. इसके अलावा समिति ने स्वीकृत पद के विरुद्ध अतिरिक्त पदस्थापित छह शिक्षकों के सामंजन का निर्णय लिया.

शिक्षिका व लिपिक के स्थानांतरण पर सहमति :

एसएसएलएनटी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस 2 उच्च विद्यालय धनबाद की शिक्षिका मौसमी विश्वास व लिपिक सतीश कुमार सिंह का दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण के प्रस्ताव पर सहमति जतायी गयी. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आयुष कुमार, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षक स्थापना समिति के सभी पदाधिकारी और संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें