बाघमारा कॉलेज : अनुदानित राशि को वेतन मद में खर्च करने का फैसला

बाघमारा कॉलेज में शासी निकाय की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:27 AM

बाघमारा कॉलेज के कर्मियों के वेतन मद में सरकार द्वारा अनुदानित एक करोड़ 20 लाख रुपये मिलेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में डुमरा गेस्ट हाउस में हुई कॉलेज की शासी निकाय की बैठक में लिया गया. बैठक में कॉलेज प्रशासन ने कई प्रस्ताव रखे, जिसमें अनुदानित राशि को वेतन मद मे भुगतान करने पर सहमति बनी . इसके अलावा छठा वेतन आयोग के नियमानुसार वेतन पुनरीक्षण करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर अजय कुमार सिंह के निलंबन के मामले को विचाराधीन रखा गया. प्रो अजय को कुछ वर्ष पहले एक मामले में निलंबित किया गया था. अभी वह औपबंधिक रूप से कार्य कर रहे हैं. बैठक में अनुबंधकर्मियों की वेतन विसंगतियों पर सुधार करते हुए उसे बढ़ाने पर सहमति बनी. सांसद ने जेआरडीए से कॉलेज में सोलर प्लांट, सांसद निधि से आठ नये कमरे व सामुदायिक शौचालय, सीएसआर निधि से बालिका छात्रावास निर्माण करवाने की अनुशंसा की. बैठक में सचिव डॉ एसके दास, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ शिव प्रसाद, प्राचार्य डॉ रंजन कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ प्रताप नारायण पांडेय, सांसद प्रतिनिधि राम शंकर तिवारी, विजय शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version