बिजली संकट को ले अधिकारियों से मिला प्रतिनिधिमंडल
वार्ता में बिजली संकट दूर करने पर चर्चा की गयी
धनबाद.
धनबाद निर्माण व जीटा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों से मिला. इस दौरान बिजली संकट दूर करने पर चर्चा की गयी. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व धनबाद निर्माण का प्रतिनिधिमंडल जिला संयोजक सह महासचिव झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन राजीव शर्मा कर रहे थे. उन्होंने बिजली जीएम अशोक कुमार सिन्हा से कहा कि इस भीषण गर्मी के दौर में झरिया प्रमंडल में 24 घंटे में मुश्किल 8 से 10 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे आम जन जीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. व्यापार-उद्योग से लेकर छात्रों के पठन – पाठन और गृहणियों सभी पीड़ित हैं. झरिया सेक्शन में एक नंबर व तीन नंबर का एबी स्विच लंबे समय से खराब है. इससे छोटे-छोटे मरम्मत कार्यों के लिए सभी क्षेत्रों की बिजली काट दी जाती है. इस पर महाप्रबंधक दो दिन में स्विच बदले जाने की बात कही. स्मार्ट मीटर लगाने के पश्चात ओवर बिलिंग की आ रही शिकायतों के संदर्भ में अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि 400 यूनिट तक ही सब्सिडी मिलती है, एक भी यूनिट अधिक होने से सब्सिडी समाप्त हो जाती है और बिल के अमाउंट में बहुत अंतर आ जाता है. उन्होंने इस पर विभाग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. मौके पर धनबाद कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र, झरिया के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति, झरिया के सहायक अभियंता आलोक करकेट्टा, झरिया के कनीय अभियंता राकेश कुमार, धनबाद निर्माण की ओर से उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, शैलेश सिंह, श्रीकांत अंबष्ठ, अरुण साव, सुभाशीष राय, दीपू दत्ता, अरुण साव, गणेश गुप्ता, संजय चौधरी, अमित कुमार साहू, शिव शंकर भारती, सत्यनारायण भोजगढ़िया, किशोर कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है