Dhanbad News: दिल्ली की जीत देश को नया रास्ता दिखायेगी : बाबूलाल
Dhanbad News: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा : झारखंड में ऐसा परिणाम आयेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था.
Dhanbad News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को निरसा में कहा कि दिल्ली का चुनाव परिणाम देश को नया रास्ता दिखायेगा. इससे यह साबित हो गया कि इंडिया गठबंधन में दम नहीं रह गया है. अब हमलोग बंगाव व बिहार भी जीतेंगे. झारखंड में हार को लेकर कहा कि हम यहां इस तरह हार जायेंगे, यह किसी को विश्वास नहीं था. लेकिन हम संघर्ष कर रहे हैं, आने वाला दिन हमारा है. वह हाइस्कूल के समीप एक समारोह में शामिल होने के बाद वहीं प्रेसवार्ता कर उक्त बातें कही.
राज्य में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं
श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष को लेकर बहुत हड़बड़ी नहीं है. जल्द घोषणा हो जायेगी. कहा कि पूर्व सीएम चंपई सोरेन और सीता सोरेन भाजपा में हैं और रहेंगे, वे कहीं नहीं जा रहे हैं. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 136 करोड रुपया रॉयल्टी बकाया की बात जो कह रहे हैं. लेकिन, इसका पैटर्न क्या है, उन्हें बताना चाहिए. मामले में कोयला रोक देने की धमकी देना एक राजनीति भरा बयान है. इसीएल गोपीनाथपुर कोलियरी मेंआंदोलन को लेकर कहा कि भाजपा वहां लगातार संघर्ष कर रही है. प्रबंधन हमारे धैर्य की परीक्षा न ले. हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं. जल्द समस्या का समाधान हो. मौके पर भाजपा नेता संजय सिंह, शिव शंकर सिंह, उमाशंकर सिंह, रामाशंकर सिंह, श्रीकांत पांडेय, मनोज सिंह, प्रेमजीत सिंह, मधुरेंद्र गोस्वामी, कामेश्वर ओझा, राजेश साव, मुकेश साव, दिनेश साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है