31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में आकस्मिक इलाज के लिए रेफर करने की प्रक्रिया सरल करने की मांगी

रेफरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज के पैसे जमा करने का दबाव बनाने का लगा आरोप

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ धनबाद मंडल रेल प्रशासन की स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक सभागार में हुई. प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने तथा संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने और यूनियन पक्ष का नेतृत्व ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज्याऊद्दीन ने किया. बैठक के विद्युत विभाग तथा मेडिकल संबंधित समस्याओं को रखा गया. विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सेफ्टी शूज, हेलमेट, हैंड ग्लब्स तथा अन्य संरक्षा के उपकरणों की आपूर्ति की मांग की गयी. इसके अलावा धनबाद सहित विभिन्न रेलवे काॅलोनियों तथा यार्ड में पर्याप्त रोशनी के लिए टावर मास्ट लगाने, लातेहार में पेयजल आपूर्ति के लिए डीप वेल में इलेक्ट्रिक व्यवस्था करने, टोरी स्टेशन में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने, धनबाद मंडल रेल प्रबंधक भवन के सभी विभागों को वातानुकूलित करने के लिए केन्द्रीय वातानुकूलन प्लांट लगाने, उक्त भवन में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ प्लांट लगाने की मांग यूनियन ने रखी. अपर महामंत्री मो ज्याऊद्दीन ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को बताया कि आकस्मिक इलाज के लिए रेलकर्मियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. उनपर रेफरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा इलाज के पैसे जमा करने का दबाव बनाया जाता है. मंडलीय अस्पताल से आकस्मिक इलाज के लिए रेफरल प्रक्रिया सरल किया जाना चाहिए. बैठक में ईसीआरकेयू की ओर से जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, नेताजी सुभाष, शाखा प्रतिनिधियों में उमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आरएन चौधरी, अजीत कुमार, आरएन चौधरी, महेन्द्र प्रसाद महतो, चंदन शुक्ल, बसंत दूबे, आईएम सिंह, आरके सिंह, सुदर्शन महतो, पीके सिन्हा, बृज किशोर साव, बीबी सिंह, जेके साव उपस्थित थे. उक्त जानकारी ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें