छात्रवृत्ति मिलने पर मांग रहे जुर्माना, प्रैक्टिकल परीक्षा से रोका

केशरी देवी मेमोरियल प्राइवेट लिमिटेड आइटीआइ, जियलगोड़ा गोविंदपुर का है मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 1:13 AM

केशरी देवी मेमोरियल प्राइवेट लिमिटेड आइटीआइ, जियलगोड़ा गोविंदपुर के खिलाफ छात्रवृत्ति मिलने पर जुर्माना के रूप में 2300 रुपये मांगने और प्रैक्टिकल परीक्षा देने से रोकने की शिकायत छात्रों ने डीइओ से की है. शिकायत में छात्र आकाश कुमार मंडल, नीतेश मंडल व विशाल मंडल ने लिखा है कि वे सत्र 2022-24 के छात्र हैं. कॉलेज का सारा शुल्क एवं परीक्षा शुल्क जमा कर दिया गया है, लेकिन सरकार से जो छात्रवृत्ति मिली है, अब उसमें से कॉलेज द्वारा दंड के रूप में अतिरिक्त 2300 रुपये मांगा जा रहा है. राशि नहीं देने पर प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं देने दी जा रही है. एक हजार रुपये देने को तैयार हुए थे. इसके लिए आवेदन लिखे थे. छात्रों ने डीइओ से कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जा सके. छात्राओं की शिकायत पर प्राचार्य ललन सिंह ने कहा कि उनकी फीस की राशि बकाया है, जिसकी डिमांड की गयी है. अलग से कोई शुल्क नहीं मांगा जा रहा है. वहीं डायरेक्टर कांता प्रसाद का कहना है कि छात्रों का नामांकन कराने वाले चिंटू ने नीतेश के मोबाइल से बात करते हुए संस्थान की महिला कर्मी से गाली गलौज की है. दुर्व्यवहार के लिए 2300 रुपये फाइन किया गया है. रविवार तक माफीनामा नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version