केंद्रीय परिषद की बैठक में उठाये जायेंगे रेलकर्मियों की मांगें : अपर महासचिव

केंद्रीय अपर सचिव का गोमो में स्वागत

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 6:03 PM

गोमो.

इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद रेल मंडल के पीएनएम इंचार्ज मो जियाउद्दीन बुधवार को गोमो स्टेशन पहुंचे. गोमो शाखा के पदाधिकारियों ने स्टेशन पर उनका स्वागत किया. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि यूनियन की कई मांगों पर रेलवे बोर्ड तथा जोनल कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बावजूद धनबाद रेल मंडल में लागू नहीं किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में पुनः रेलवे बोर्ड पर दबाव बनाया जायेगा. धनबाद रेल मंडल आमदनी के मामले में भारतीय रेल में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है. इससे कर्मचारियों के कार्यक्षमता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. अपग्रेडेशन का मुद्दा लगभग हल होने की स्थिति में है. कई स्टेशनों पर पेयजल की सुविधा नहीं है. पतरातू तथा ओबरा डैम से निकटवर्ती स्टेशनों में जलापूर्ति कराने के लिए यूनियन लगातार अधिकारियों से मांग कर रही है. कुछ स्टेशनों पर बिजली नहीं है. रेलवे की ओर से पेट्रोल मैन को कई वर्षों से पानी की बोतल नहीं दी गयी है. ओआरएस नहीं मिल रहा है. कहा कि धनबाद में होने वाली 33वीं केंद्रीय परिषद की बैठक में इन मुद्दों को उठाया जायेगा. मौके पर गोमो शाखा सचिव पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, दिलशाद आलम, संतोष कुमार, नीरज कुमार, एसआर हुसैन, इमरोज खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version