खदान को बंद करने के विरोध में प्रदर्शन
कालीमाता खदान को सुरक्षा के नाम पर बंद करने की साजिश का आरोप
निरसा.
इसीएल मुगमा क्षेत्र की चापापुर कोलियरी की कालीमाता खदान को सुरक्षा के नाम पर प्रबंधन द्वारा बंद करने की साजिश के खिलाफ गुरुवार को मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. सूचना पाकर एजीएम सतानंद शर्मा व एसीएम एसके सिन्हा पहुंचे और मजदूरों से वार्ता की. इस दौरान बीसीकेयू व जमसं के शाखा अध्यक्ष अमित मुखर्जी व सुरेश राम ने मजदूरों का पक्ष रखा. कहा कि खदान को बंद करने की साजिश कर रही है. मजदूरों को इधर-उधर ट्रांसफर करने की योजना बन रही है. इसका जोरदार विरोध किया जायेगा. एजीएम ने आश्वास्त किया कि वरीय अधिकारियों को इस बाबत जानकारी देकर उचित निर्णय लिया जायेगा. मौके पर अमित मुखर्जी, सुरेश राम, सुनील गोराईं, बुद्धि राम, डीबी मानिकपुरी तथा प्रबंधन से एस शर्मा, एसके सिन्हा व मजदूर शामिल थे.ओसीपी में ब्लास्टिंग से खदान के अंदर होता है कंपन :
इसीएल चापापुर कोलियरी में 474 मजदूर कार्यरत हैं. खदान के अंदर जहां कोयला कटिंग हो रही है. वहां से कुछ ही दूर पर आउटसोर्सिंग परियोजना चलती है. आउटसोर्सिंग में जब ब्लास्टिंग होती है. तो खदान के अंदर कंपन होता है. सुरक्षा कारण से प्रबंधन द्वारा कालीमाता खदान को बंद कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है