13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरखरी कोलियरी में एमडीओ के खिलाफ प्रदर्शन

खरखरी कोलियरी में संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन

खरखरी कोलियरी में डीजीएमएस के नियमों के उल्लंघन के मामले में प्रबंधन ने पिछले 15 दिनों से कोलकर्मियों को अंदर जाने पर रोक लगा दी है. उसके कारण खरखरी का उत्पादन पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. इसके खिलाफ खरखरी चानक में मंगलवार को मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एमडीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर बीसीकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम ने कहा कि प्रबंधन ने सोची-समझी साजिश के तहत डीजीएमएस का उल्लंघन दिखाकर उत्पादन बंद किया है. दूसरी तरफ निजी कंपनी को खदान का निरीक्षण कराया जा रहा है. प्रबंधन द्वारा चालू खदान को एमडीओ में देने की साजिश है, जिसे संयुक्त मोर्चा किसी भी कीमत पर पूरा होने नहीं देगा. सभा में मुख्य रूप से बड़ा बाबू तिवारी, मो ताज, भवानी प्रसाद सेन, शेख असगर, याकूब अंसारी, सुखदेव रविदास, बैजनाथ धोबी, ठाकुर प्रसाद महतो, वासुदेव मुखर्जी आदि शामिल थे. अध्यक्षता घनश्याम यादव ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें