Loading election data...

ऑटो-टोटो चालकों की वर्दी निर्धारण के विरोध में प्रदर्शन

परिवहन विभाग झारखंड सरकार द्वारा ऑटो व टोटो चालकों की वर्दी निर्धारण के निर्देश के विरोध में झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन धनबाद के बैनर तले शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:10 AM

संवाददाता, धनबाद. प

रिवहन विभाग झारखंड सरकार द्वारा ऑटो व टोटो चालकों की वर्दी निर्धारण के निर्देश के विरोध में झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन धनबाद के बैनर तले शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान निर्देश की प्रति जलायी गयी. परिवहन विभाग से मांग की गयी कि यहां के गरीब चालक वर्दी सिलवाने में असमर्थ हैं, विभाग अपने कोष से दो हजार चालकों को वर्दी उपलब्ध कराये.

पार्किंग एवं अल्प ठहराव की व्यवस्था हो :

यूनियन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने कहा कि परिवहन विभाग ने असंवैधानिक तरीके से समिति बनायी है. नियमानुसार उक्त समिति में ट्रांसपोर्ट संगठनों को भी शामिल करना चाहिए था. सीपीआइएम राज्य कमेटी की ओर से परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ को इस व्यवस्था पर रोक लगाने और परिवहन प्राधिकार जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित करने के लिए अनुरोध किया गया है. प्रदर्शन करने वालों में नरेश साहू, विक्की रवानी, विक्की गुप्ता, राजू महतो, नरेश साहू, मो. फैयाज अंसारी, कामेश्वर सिंह, पप्पू बरनवाल, रवि गुप्ता, मुन्ना कुमार, गुड्डू शाह, सुबोध सिंह, राजू बावड़ी, मुन्ना कुमार, शिबू साहू, मनोज गुप्ता, विकास साहू, डुग्गू गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा, दिलीप यादव, दिनेश मंडल, नेपाल माजी, महेंद्र राम, राजेश प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version