तेतुलमारी. निचितपुर कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर सोमवार को जंगलपुर की महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर डेगची, बाल्टी बर्तन लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार ने कहा कि खास बांसजोड़ा में परियोजना विस्तार के समय लोगों को निचितपुर टाउनशिप स्थित जंगलपुर में विस्थापित किया गया था. तत्कालीन प्रबंधक ने आश्वासन दिया था कि पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी, परंतु पानी की आज तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर यहां पानी की समस्या समाधान नहीं हुआ, तो जोरदार आंदोलन किया जाेयगा. करीब एक घंटे आंदोलन के बाद निचितपुर प्रबंधक ब्रजेश भारती के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ. आंदोलन में रूबी देवी, मुनिया देवी, राजकुमारी देवी, गीता कुमारी, सकीला देवी, सोनवा देवी आदि शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है