ठेका मजदूरों का सेल चासनाला वाशरी के समक्ष प्रदर्शन
हाजिरी काटे जाने से मजदूरों में है नाराजगी, चक्का जाम करने की दी चेतावनी
हाजिरी काटे जाने से मजदूरों में है नाराजगी, चक्का जाम करने की दी चेतावनी सेल बीएसएल कोलियरीज चासनाला वाशरी के मेंटनेंस, ऑपरेशन व इलेक्ट्रिक विभाग के 142 ठेका मज़दूरों ने सोमवार से कार्य का बहिष्कार कर प्रबंधन व संवेदक के खिलाफ प्रदर्शन किया. मज़दूरों का कहना था कि 5 व 6 जुलाई को एक यूनियन द्वारा चक्का जाम किया गया था. प्रबंधन द्वारा 8 व 9 जुलाई को कार्य बंद कराया गया. इस दौरान प्लांट में मेंटेनेंस व अन्य कार्य किया गया. हाजिरी बनायी गयी, लेकिन प्रबंधन ने बिना कुछ बताए सभी की हाजिरी काट दी है, जबकि चार सुपरवाइजर को हाजिरी दी गयी. मज़दूरों की प्रबंधन व संवेदक के बीच वार्ता हुई, जिसमें संवेदक ने दो हाजिरी का भुगतान करने व दो हाजिरी अगले माह एडजस्ट करने का आश्वासन दिया. उसके बाद मज़दूर काम पर लौटे. मौके पर महेश महतो, कंचन महतो, राजू महतो, विनोद महतो, अशोक रजक, संजीव महतो, उमेश महतो, पंकज सिंह, कुंज बिहारी, सागर मंडल, अमृत मंडल, अशोक कर्मकार, सुरेश रवानी, सत्यजीत बाउरी, गोपीनाथ घोष, इंद्रनाथ घोष आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है