19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए केशलपुर हाजिरी घर के पास महिलाओं का प्रदर्शन

पानी के िलए किया गया प्रदर्शन. की दिनों से नहीं मिल रहा था पानी

कतरास. भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहीं केशलपुर श्रमिक कॉलोनी की महिलाओं ने बुधवार को केशलपुर पम्प हाउस व हाजिरी घर के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने कहा कि करीब एक पखवारा से बीसीसीएल के श्रमिक आवासों में कंपनी द्वारा जलापूर्ति नहीं की जा रही है. इससे लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. बावजूद प्रबंधन समस्या सुलझा नहीं रहा है. कोलकर्मी ड्यूटी आते हैं. लेकिन हाजिरी कर इधर-उधर घूमते रहते हैं. लेकिन समय पर पानी सप्लाई चालू नहीं करते है. कंपनी अविलंब श्रमिक कॉलोनियों में जलापूर्ति शुरू करे, अन्यथा कॉलोनीवासी कोलियरी परिसर में धरना देंगे. मौके पर सरिता देवी, वाणी देवी, कृष्णा देवी, वीणा देवी, सुनीता देवी, सुखोदी हेम्ब्रम, लक्ष्मी देवी, नूनी देवी, शीला देवी, कमलेश कुमार, जीतू सिंह, मिथुन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें