आकाशकिनारी में नियमित बिजली के लिए प्रदर्शन, वार्ता
बिजली के लिए प्रदर्शन
कतरास. अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ सोमवार को दर्जनों महिला-पुरुषों ने आकाशकिनारी बिजली सब-स्टेशन पर प्रदर्शन किया. लोगों ने बताया कि यहां एक मात्र लाइटिंग स्विच है. इसी से जरलाही बस्ती, चिरयाटांड़, आकाशकिनारी कॉलोनी, चार नंबर, भटमुड़ना बस्ती की करीब 7 से 8 हज़ार आबादी को बिजली मिलती है. तीन माह से यहां के लोग अनियमित बिजली की परेशानी झेल रहे है. खासकर जब से हीटवेव चल रहा है, तब से तो और दिक्कत हो गयी है. कई बार शिकायत की गयी, लेकिन हल नहीं निकला. करीब दो घंटे बाद कोलियरी मैनेजर अमित कुमार, इंजीनियर अविनाश कुमार ने वार्ता कर जल्द ही दो अलग अलग स्विच लगाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग घर लौट गये. प्रदर्शन में रघुनाथ हजारी, दिलीप दसौंधी, मनोज पांडेय, भुवनेश्वर राय, शक्ति नंदन भुइयां, आकाश भुइयां, उमेश भुइयां, सावन भुइयां, रामा दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है