सेल जीतपुर की बंद कोलियरी को चालू कराने को ले प्रदर्शन
सेल कोलियरी में प्रदर्शन
जोड़ापोखर. सेल जीतपुर की लबंद कोलियरी को चालू कराने की मांग को लेकर शनिवार को असंगठित मजदूरों ने कोलियरी चानक के समीप विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ठेका मजदूरों ने प्रबंधन पर साजिश के तहत खदान को बंद करने का आरोप लगाते हुए प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की. टेकलाल तिवारी ने कहा कि जीतपुर प्रबंधन की लापरवाही के कारण खदान में पानी का रिसाव होने से उत्पादन बंद है. कोयला उत्पादन ठप रहने के कारण खदान में कार्यरत ठेका मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. बच्चे शिक्षा से वंचित है, सेल द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है. तिवारी ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि वे खदान में उत्पादन कार्य चालू कराने सहित उनकी अन्य आठ सूत्री मांगों को एक सप्ताह के अंदर क्रियान्वयन नहीं किया, तो 25 और 26 जून को जीतपुर कोलियरी के मेनगेट पर प्रदर्शन , 27 जून को भूख हड़ताल और 28 को प्रबंधक का घेराव किया जाएगा. मौके पर टोकनाथ तिवारी, दिनेश कुमार, दीपक कुमार, शंकर महतो, शैलेंद्र यादव, विकाश कुमार महतो, अनिल यादव, इंदरजीत सिंह, भारती लाल साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है