जमसं ने मजदूरों की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के बाद प्रबंधन से हुई वार्ता
निरसा.
इसीएल मुगमा क्षेत्र की सीबीएच चापापुर कोलियरी में मजदूरों की समस्याओं को लेकर जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) ने शनिवार को प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमल बनर्जी ने कहा कि प्रबंधन चापापुर कोलियरी की दो खदानों को बंद कर आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दे रही है. कोलियरी के 160 मजदूरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. चापापुर, बैजना, हड़ियाजाम में सैकड़ों पेड़ों को काट दिया गया है. जल छिड़काव नहीं होने से आउटसोर्सिंग में चलने वाले भारी वाहनों से रामकनाली, गोपालगंज, देवियाना, खुशरी, बैजना, सिंदरी कॉलोनी, टोपाटांड़, बड़ईगड़ा में प्रदूषण फैल रहा है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. प्रबंधन द्वारा मांगों पर पहल नहीं की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. बाद में अभिकर्ता सदानंद शर्मा, मैनेजर सलीम अंसारी, कार्मिक प्रबंधक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने मजदूरों से वार्ता की. मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कमल बनर्जी, सुरेश राम, सनातन हाड़ी, सुनील गोराई, धर्मेंद्र यादव, राजू रविदास, हफीजुद्दीन मियां, साहित्य आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है