Loading election data...

रेलवे केबिन निर्माण के लिए खोदे गड्ढे की भराई के लिए किया प्रदर्शन

गड्ढा भराई की मांग को लेकर प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 6:00 PM

फुलारीटांड़

. सिनीडीह नदी किनारे की महिला व ग्रामीणों ने शनिवार को रेलवे द्वारा केबिन निर्माण को लेकर डेढ़ माह पूर्व खोदे गये गड्ढे को भरने व बैरिकेडिंग की मांग को लेकर निर्माण कर रही राइट्स कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को फुलारीटांड़ तेलीकुल्ही स्थित तलाबनुमा गढ्ढे में गिर कर नौ वर्ष के बच्चे की मौत हो गयी थी. इससे सहमे ग्रामीणों ने एहतियातन विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य अंजना देवी ने कहा कि रेलवे निर्माण कार्य में लगी राइट्स कंपनी द्वारा डेढ़ माह पूर्व सिनीडीह नदी किनारे के समीप बड़ा गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. इससे जानवरों व बच्चों के गढ्ढे में गिर कर अनहोनी की आशंका बनी रहती है. प्रदर्शन करने वालों में गौरचंद बाउरी, अलता देवी, पूर्णिमा देवी, बिंदु देवी, लखी देवी, लाला बाउरी, कन्हैया बाउरी, आनंद बाउरी, मृत्युंजय बाउरी, बेबी देवी, दिलीप बाउरी आदि थे. इस संबंध में रेलवे राइट्स के अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि केबिन निर्माण कार्य को लेकर फाउंडेशन के लिये गढ्ढा खोदा जा रहा था. परंतु हार्ड पत्थर मिल जाने के कारण निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है. कहा कि फिलहाल गढ्ढे के किनारे मिट्टी का मेड़ बनाने के लिए जेसीबी मशीन भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version