Dhanbad News : घने कोहरे ने ली बाइक सवार की जान
Dhanbad News : घने कोहरे ने ली बाइक सवार की जान
Dhanbad News :
बलियापुर.
भूईफोड़-बलियापुर हीरक रोड के पलानी के समीप सोमवार की रात दो बाइक के बीच हुई टक्कर में 21 वर्षीय गणेश कर्मकार की मौत हो गयी. वह आमझर गांव का रहने वाला था. दुर्घटना में स्वपन मुर्मू व सूरज हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, दोनों कालूबथान के रहने वाले हैं. दोनों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.अपनी बहन के घर से गांव लौट रहा था गणेश
: बताया जाता है कि गणेश कर्मकार ( मृतक ) धोखरा स्थित अपनी बहन के घर से बाइक से आमझर स्थित अपने घर लौट रहा था. पलानी के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गयी. दूसरी बाइक पर कालूबथान के स्वपन मुर्मू व सूरज हांसदा सवार थे. घटना के दौरान तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर मंगलवार की सुबह भाजपा नेत्री तारा देवी व भाकपा माले कार्यकर्ता चंदन भूमिहार समेत अन्य अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दुर्घटना में घायल स्वपन मुर्मू ने बताया कि सोमवार की रात घना कोहरा था. मुश्किल से रास्ता दिख रहा था. पलानी के समीप अचानक दोनों बाइक आमने-सामने आ गयीं. काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बाइक की टक्कर हो गयी. इसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है.टोटो पलटा, छात्राएं व राहगीर बाल-बाल बचे
: सोमवार की शाम जाम के दौरान कतरास में दो टोटो के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में एक टोटो पर सवार कोचिंग कर लौट रही तीन छात्राएं सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि एक टोटो पर तीन छात्राएं सवार थी. एक टोटो दूसरे को चकमा देने व हल्की टक्कर होने से वह पलट गया. आसपास के लोगों ने टोटो को उठाया. घटना से तीनों छात्राओं को आंशिक चोटें आयी. दोनों टोटो चालकों के बीच बाद में विवाद हो गया, जिसे मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.दुर्घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल
बस्ताकोला बंद पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को धनबाद जा रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हरेंद्र कुमार स्कूटी संख्या-जेएच10सी- 7508 से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें जोड़ाफाटक स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. बताया जाता है कि धनबाद-झरिया मुख्य मार्ग पर अचानक एक आवारा पशु सड़क पर आ जाने से प्रभारी प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार की स्कूटी असंतुलित हो गयी. उससे वह मुख्य मार्ग पर गिर गया. उन्हें सीने व चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है. सूचना पाकर भाकपा माले नेता धर्म बाउरी मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है