Dhanbad News: बीबीएमकेयू और एसएसएलएनटी को पॉलिटेक्निक परिसर में जमीन हस्तांतरण को लेकर विभाग रेस
DhanbadNews: रांची में विवि के अधिकारियों, एसएसएलएनटी प्राचार्या व धनबाद सीओ के साथ उच्च शिक्षा निदेशक ने की बैठक
Dhanbad News: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग धनबाद राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को जमीन हस्तांतरण को लेकर गंभीर है. इसको लेकर पांच दिसंबर को रांची में विभाग की ओर से बैठक बुलायी गयी थी. इस बैठक में विवि के अधिकारी, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या के साथ धनबाद सीओ शामिल हुए थे. इस बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक ने धनबाद सीओ को निर्देश दिया कि अविलंब विवि और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में आवंटित जमीन को जल्द से जल्द इनको हस्तांतरित करें. अगर किसी प्रकार का अतिक्रमण है तो उसे मुक्त करा कर इन्हें जमीन उपलब्ध करायें.
बता दें कि राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को 25 एकड़ और विवि को 10 एकड़ जमीन आवंटित किया गया है, लेकिन अभी तक इन्हें हस्तांतरित नहीं किया गया. इधर विभाग को मिली है कि एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को आवंटित जमीन पर अतिक्रमण सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है.आइआइटी और पीके रॉय के बीच जमीन विवाद पर हुई चर्चा :
इस बैठक में आइआइटी आइएसएम और पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज को बुलाया गया था. आइआइटी की ओर से उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार व रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय तो पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज की ओर से प्राचार्या कविता सिंह शामिल हुए. बैठक में दोनों संस्थानों के बीच जमीन विवाद को खत्म करने का प्रयास किया गया. दोनों पक्ष के बीच पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के एप्रोच रोड और परीक्षा भवन के लिए आवंटित 71 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद पर सहमति नहीं बन पायी. आइआइटी प्रबंधन का तर्क है कि वह एप्रोच रोड के लिए अपने स्तर से कोई जमीन नहीं छोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी. वहीं पीके रॉय कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जिस जमीन पर आइआइटी अपना दावा कर रहा है. वह उसकी नहीं है. यह केसरे हिंद की जमीन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है