चुनाव ड्यूटी से गायब 468 पुलिस कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई
चुनाव ड्यूटी पर समय पर नहीं पहुंचे धनबाद, रांची, जमशेदपुर व बोकारो के पदाधिकारी और जवान
वरीय संवाददाता, धनबाद
एक जून को सात चरण का चुनाव राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र में होने जा रहा है. इसके लिए धनबाद जिला बल के सैकड़ों जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, लेकिन उसके बाद भी 468 पुलिस पदाधिकारी व जवान अभी तक अपने पदस्थापन स्थल पर नहीं पहुंचे. इसके बाद पुलिस मुख्यालय धनबाद जिला के गायब पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की तैयारी है. इससे संबंधित पत्र 27 अप्रैल को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक का कार्यालय से जारी किया गया है.ड्यूटी में जाना है देवघर :
एक जून को राजमहल, गोड्डा और दुमका लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में धनबाद जिला पुलिस बल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और जवान को देवघर ड्यूटी के लिए जाना था और उन्हें 27 मई तक पहुंच जाना था, लेकिन उसके बाद भी वे नहीं पहुंच पाये हैं. पत्र में बताया गया है कि एक ग्रुप में 600 पुलिसकर्मियों को जाना था. उसमें 483 पहुंच गये और 117 पुलिस कर्मी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरे ग्रुप में 383 को ड्यूटी के लिए जाना था, उसमें 351 अनुपस्थित हैं.सभी पर होगी विभागीय कार्रवाई, शुरू हुई जांच :
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि चुनाव ड्यूटी के लिए 26 मई को प्रतिनियुक्ति की गयी थी. 27 मई की रात आठ बजे समीक्षा के दौरान पाया गया कि पाकुड़, देवघर, साहेबगंज व गोड्डा जिला में प्रतिनियुक्त किये गये कई पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने गंतव्य जिला में योगदान नहीं दिया है. इसमें धनबाद, रांची, जमशेदपुर व बोकारो के पदाधिकारी व जवान हैं. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. वहीं एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पत्र जारी होने के बाद कई पुलिस कर्मी अपने गंतव्य में जाकर योगदान दे दिये हैं. जिला के एक पुलिस पदाधिकारी उक्त जिला में जाकर उनकी स्थिति को देख रहे है. यदि सही में नहीं पहुंचे हैं, तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है