सड़क दुर्घटना, जाम पर नियंत्रण के लिए काम करे सड़क सुरक्षा समिति : डीसी

समीक्षा बैठक में कहा : स्कूल वाहनों की लगातार हो चेकिंग, रॉन्ग साइड पर वाहन चलाने वालों पर की जायेगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 2:13 AM

सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं, ट्रैफिक जाम, रॉन्ग साइड पर चलने वाले वाहन, शहरी क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क अवरुद्ध करने वाले आवारा व पालतू पशुओं तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सड़क सुरक्षा समिति गंभीरता से काम करें. यह कहना है उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा का. वह सोमवार को समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें.

गोविंदपुर, निरसा में सर्विसलेन से हटेगा अतिक्रमण :

बैठक में गोविंदपुर और निरसा में सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने, कोर्ट मोड़ तथा सरायढेला स्टील गेट में सड़क जाम को दूर करने, जोड़ापीपल मोड़ के पास रंबल स्ट्रिप लगाने, गोविंदपुर मोहन पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर में क्रॉसिंग के दोनों ओर रंबल स्ट्रिप लगाने, झरिया से डिगवाडीह रोड में बने स्पीड ब्रेकर्स पर पेंट करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई. जिला परिवहन पदाधिकारी सीपी द्विवेदी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगातार समिति द्वारा काम किया जा रहा है. इसके तहत 18 ब्लैक स्पॉट में नियमित सुधार किया गया है. सुधार के बाद 13 स्थान ब्लैक स्पॉट के दायरे से बाहर हो गये हैं. छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, एनएचएआई दुर्गापुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष कुमार, एनएचएआइ धनबाद से राजीव रंजन, एनएच धनबाद के सहायक अभियंता अशोक प्रसाद, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता पंकज कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version