खाद्य सामग्री के कारोबारीयों से हो रही अवैध वसूली, फूड सेफ्टी ट्रेनिंग की गति पड़ी धीमी

Jharkhand News: कई मामलों में देखा गया है कि एजेंसी के पहुंचने पर प्रतिनिधियों से दुकानदार घंटों पूछताछ कर रहे हैं. एजेंसी ने इसकी शिकायत फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार से की है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 10:59 PM

Jharkhand News: नकली फूड सेफ्टी अधिकारी बन खाद्य सामग्री के कारोबारी से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इसके बाद से ही विभागीय अधिकारियों के समक्ष नई चुनौती खड़ी हो गयी है. फूड सेफ्टी की ट्रेनिंग व रजिस्ट्रेशन के लिए जाने पर एफएसएसएआइ द्वारा अधिकृत एजेंसी ”आरोमा शिक्षा एवं सेवा समिति” के प्रतिनिधियों को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है.

दुकानदार घंटों कर रहे हैं पूछताछ

कई मामलों में देखा गया है कि एजेंसी के पहुंचने पर प्रतिनिधियों से दुकानदार घंटों पूछताछ कर रहे हैं. ऐसे में एजेंसी की ओर से खाद्य कारोबारियों को ट्रेनिंग देने व निबंधन के काम की गति धीमी हो गयी है. एजेंसी ने इसकी शिकायत फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार से की है.

Also read: Jharkhand News: झारखंड की जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे और 30 कैदी होंगे रिहा, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

एफएसएसएआइ ने एजेंसी को किया है अधिकृत

फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार ने बताया कि एफएसएसएआइ की ओर से खाद्य कारोबारी, प्रतिष्ठान संचालक को रजिस्ट्रेशन के बाद खाद्य सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है. इसके लिए एफएसएसएआइ ने ”आरोमा एवं सेवा समिति एजेंसी” को अधिकृत किया है. इसके बदले में एजेंसी खाद्य काराबारी, प्रतिष्ठान संचालक से शुल्क लेती है.

Also read: Jharkhand Crime: नशे में धुत पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

आइ कार्ड देखकर सहयोग करने की अपील

फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार ने खाद्य कारोबारियों व प्रतिष्ठान संचालकाें के लिए अपील जारी की है. उन्होंने कहा है कि एजेंसी के प्रतिनिधि के पहुंचने पर उनसे आइ कार्ड मांगे और विभागीय कार्य में सहयोग करें. एजेंसी के कर्मियों को आइ कार्ड मुहैया कराया गया है.

Also read: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने पारंपरिक ग्राम प्रधानों को दोगुनी सम्मान राशि के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 37 एजेंडों पर लगी मुहर

Next Article

Exit mobile version