Dhanbad News: 20 लाख मिला मुआवजा, हर माह आश्रित को मिलेगा 20 हजार
Dhanbad News: बीसीसीएल की कनकनी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग परियोजना में पीसी ऑपरेटर की झुलस कर मौत का मामला, वार्ता के बाद शव कार्यस्थल से उठाया गया.
Dhanbad News: बीसीसीएल की कनकनी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग परियोजना में पीसी ऑपरेटर की झुलस कर मौत का मामला, वार्ता के बाद शव कार्यस्थल से उठाया गया.मृतक मुन्ना चौहान मृतक के साथ परिजन रोते बिलखतेDhanbad News:बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की कनकनी हिलटॉप आउटसोर्सिंग में काम के दौरान पीसी ऑपरेटर मुन्ना चौहान की झुलस कर हुई मौत मामले में सोमवार की देर रात कंपनी प्रबंधन और मजदूर नेताओं के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मृत कर्मी के आश्रित को तत्काल अंतिम संस्कार के लिए पांच लाख रुपये नगद व मुआवजा के रूप में 15 लाख रुपये का चेक दिया गया. प्रत्येक माह बीस हजार रुपये देने पर सहमति बनी. वार्ता के बाद रात करीब ढाई बजे शव 22/12 तेतुलमुडी पैच से कनकनी उसके घर लाया गया. उसके बाद मोहल्ले में मातम छा गया. मृत कर्मी की चार बेटियां हैं. मंगलवार को दाह-संस्कार कर दिया गया. वार्ता में झामुमो नेता हरेंद्र चौहान, कांग्रेस के असलम मंसूरी, राज कुमार महतो, इम्तियाज अहमद, सीटू के मानस चटर्जी, मो आजाद, रोशन पासवान तथा कंपनी के जीतेंद्र सिंह शामिल थे.
तेतुलमुड़ी उत्खनन पैच का काम ठप
कनकनी हिलटॉप पैच में घटी घटना के बाद से कंपनी का काम बंद कर दिया गया है. इससे आक्रोशित मजदूरों ने काम की मांग करते हुए तेतुलमुडी पैच का उत्पादन मंगलवार को ठप कर दिया. प्रदर्शन करने वालों में शिबू मंडल, रवि यादव, अनिल चौहान, जीतेंद्र चौहान, अशोक यादव, विनोद कुमार, छोटू अंसारी, राम प्रवेश चौहान, सुनील चौहान, सुंदरजीत चौहान, चंदन चौहान, राहुल यादव आदि थे. संयुक्त मोर्चा ने भी मजदूरों के आंदोलन का समर्थन किया है.डीजीएमएस अधिकारियों ने किया निरीक्षण
इधर, घटना के बाद डीजीएमएस के अधिकारियों ने मंगलवार को कनकनी उत्खनन परियोजना का निरीक्षण किया. घटना की बाबत जानकारी ली. डीजीएमएस के निदेशक अनिल कुमार दास ने जायजा लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि यह घटना हाई बैंच तथा आग से कोयला जलकर राख हो जाने के बाद दहकता मलबा गिरने के कारण घटी है. अग्नि-प्रभावित परियोजना में हाई बैंच के नीचे काम नहीं होना चाहिए. बताया कि कंपनी को खदान चलाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया था. मौके पर निदेशक जावेद आलम, पीओ नारायण प्रसाद, प्रबंधक अजय कुमार सिंह, प्रेम कुमार, नीतीश कुमार, अजीत कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है