चाहे बच्चियों का अभिभावक ही क्यों न हो, पुरुष का प्रवेश करें वर्जित : डीसी

उपायुक्त ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, जलमिनार की फटी टंकी शीघ्र बदलने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 6:06 PM
an image

उपायुक्त ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण, जलमिनार की फटी टंकी शीघ्र बदलने का दिया निर्देश उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टुंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने उपायुक्त का अपने हाथों से निर्मित पुष्प गुच्छ देकर किया. उपायुक्त वार्डन से क्लास रूम, किचेन, हॉस्टल, पानी की व्यवस्था आदि की जानकारी ली. स्टाफ के बारे में पूछताछ की. इस दौरान डीसी ने स्कूल की वार्डन को सख्त निर्देश दिया कि चाहे बच्चियों का अभिभावक ही क्यों न हो, स्कूल में पुरुष का प्रवेश वर्जित करें. उन्होंने वार्डन ने स्कूल में महिला गार्ड रखने का निर्देश दिया. किचन रूम में भोजन का लिया जायजा : उपायुक्त ने किचन रूम में बच्चियों को परोसा जाने वाले भोजन की जानकारी ली. मिनू की जानकारी ली. बुधवार को बच्चों के लिए नन वेज में चिकन तथा वेज में पनीर बना था. गैस कनेक्शन के लिए वार्डन, एकाउंटेंट को सख्त निर्देश दिया. हॉस्टल निरीक्षण के दौरान सामने मुखिया मद से बना निर्मित जलमीनार की टंकी फटी उपायुक्त बिफर गयीं. उन्होंने एक दिन में टंकी बदलने तथा फोटो डीइओ को भेजने का निर्देश दिया. विद्यालय में साफ सफाई से उपायुक्त काफी प्रभावित हुईं. इस दौरान डीईओ इंदु कुमारी, बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ जितेंद्र प्रसाद, बीइइओ मूरत महतो, सीडीपीओ अलका चौधरी, बीपीओ गौतम कुमार, सीआरपी गौरव कुमार आदि थे. रिटर्न गिफ्ट नहीं दे पाने का डीसी ने जताया अफसोस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका का निरीक्षण कर लौटने के क्रम में छात्राओं ने उन्हें गिफ्ट दिया. बच्चों की गिफ्ट उपायुक्त काफी प्रभावित हुईं. लेकिन उन्होंने बच्चों को रिटर्न गिफ्ट नहीं दे पाने पर अफसोस जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version