Dhanbad News:धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में शनिवार को आयोजित भगवती जागरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. माता रानी के दरबार में हाजिरी लगायी. शक्ति मंदिर के 35वें शिलान्यास दिवस पर मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित जागरण कार्यक्रम में श्रद्धालु झूम उठे. इससे पहले सुबह यजमान सुनील गंडोत्रा एवं उनकी पत्नी ने माता रानी को डल (निमंत्रण) दिया. इसके बाद नवग्रह पूजन, कन्या पूजन के साथ लौंगड़ा का पूजन किया गया. जागरण से पहले मंदिर के पुजारी मुकेश पांडेय ने ज्योत प्रज्वलित की. उसे दरबार में लाकर स्वागत किया गया.
स्वागतम मइया तेरा स्वागतम…
जागरण की शुरुआत ‘गणपत को प्रथम मनाना है, जागरण को सफल बनाना है…’ भजन से हुई. स्थानीय भजन गायक मनोज सेन, गौरव अरोड़ा व राजू सिंह अनुरागी ने वीर हनुमान अति बलवाना राम नाम रसियो रे प्रभु मन बसियो रे…, स्वागतम मइया तेरा स्वागतम मधुर भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. जमशेदपुर के गायक रोहित गुलाटी ने एक से बढ़कर एक भजनों से श्रद्धालुओं को झुमाया. ‘लगियां रौनका मता दी दरबार शेरावाली सुन लेंदी ए भक्तां दी पुकार…, मेला मइया दा आवंदा ए हर साल…, सेवादारिंया सेवादारा नूं बख्शो दात्र सेवादारियां.. भजन पर भक्तों ने भी सुर मिलाये. आधी रात को मां तारा रानी की कथा भजन कलाकार मनोज सेन ने सुनायी. तत्पश्चात महाआरती हुई. चना व हलवा का प्रसाद माता रानी को लगाया गया. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एसपी सौंधी, सचिव अरुण भंडारी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, राजीव सचदेवा, सुरेंद्र ठक्कर, साकेत साहनी, विपिन अरोड़ा, रवि गंडोत्रा, दिनेश पुरी, विनोद आहूजा, रूप किशोर टंडन, कमल किशोर टंडन, ब्रजेश मिश्रा, आइए मेनन मंदिर के सभी सेवाददार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है