जगरनाथ महाप्रभु के स्नान में उमड़े श्रद्धालु
सात जुलाई को निकाली जायेगी भव्यरथ यात्रा
सात जुलाई को निकाली जायेगी भव्यरथ यात्रा
निरसा.
निरसा के गोपालगंज व शासनबड़िया में महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा महारानी का देव स्नान शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. दोनों मंदिरों में देव स्नान में पूजा कमेटी के अलावा काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. सात जुलाई को रथ यात्रा निकाली जायेगी. गोपालगंज स्थित मंदिर से रथ यात्रा भलजोड़िया मासीबाड़ी पहुंचेगी. वहीं शासनबड़ीया मंदिर से रथ यात्रा निरसा बाजार मोड़ होकर लखीमाता कोलियरी दुर्गा मंदिर मासीबाड़ी पहुंचेगी. 13 जुलाई को हरिनाम संकीर्तन, 14 को कोलकाता पार्टी कार्यक्रम करेगी. 15 जुलाई को उल्टी रथ यात्रा निकलेगी. गोपालगंज में मंदिर कमेटी सचिव मंजीत सिंह, नदिया नंदन दास, प्रबोध चंद्र, कुंज बिहारी मिश्रा, सोना मिश्रा, मधुसूदन गोराईं, साइंटिस्ट प्रभु, शुभम प्रभु, शासनबड़िया कमेटी के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है