आखिरी सोमवारी पर भक्तों ने किया भगवान शिव का अभिषेक

हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय, कहीं हुआ बाबा भोले का रूद्राभिषेक, तो कहीं विशेष शृंगार

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 12:59 AM
an image

सावन मास की आखिरी सोमवारी पर बाबा भोले के अभिषेक के लिए कोयलांचल के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मौके पर हर हर महादेव के जयकारों से शिवालय गूंज उठे. भक्तों ने बेलपत्र व अकवन के फूल से बाबा का शृंगार कर जलाभिषेक किया. वहीं पूजा को लेकर सभी शिवालयों के पट सुबह पांच बजे से भक्तों के लिए खोल दिये गये थे. वहीं कई भक्तों ने सोमवारी पर उपवास रखा. सुहागिनों ने अखंड सुहाग व संतान के दीर्घायु की कामना की. वहीं कुंआरी कन्याओं ने मनवांछित वर पाने के लिए उपवास रख पूजा अर्चना की. संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भूईफोड़ मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर में सुबह पांच बजे से भक्त पहुंचने लगे थे. खड़ेश्वरी मंदिर में संध्या को महाआरती हुई. वहीं महिलाओं ने भजन कीर्तन किया. श्री श्री 1008 भूतनाथ मंदिर मटकुरिया में ब्रह्म मुहूर्त में बाबा का रुद्राभिषेक किया गया. बाबा का शृंगार चंदन, फूल, बेलपत्र से कर उन्हें भोग लगाया गया. सुबह सात बजे से अन्य श्रद्धालुओं ने यहां बाबा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की. शाम को आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसके अलावा शिव मंदिर विकास नगर, बूढ़ा शिव मंदिर डीजीएमएस में भी भक्तों का जुटान हुआ. श्री श्री 1008 कल्याणेश्वर मंदिर शिव सीएमपीएफ, पोलिटेक्निक रोड शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर माडा कॉलोनी, मानस मंदिर, पंच मंदिर को-ऑपरेटिव कॉलोनी में भी बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version