25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DhanbadNews: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालु, लगे जैकारे

धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में चल रहे भागवत कथा के चौथे दिन महंत राजीव लोचन शरण ने श्री कृष्ण जन्म व राम जन्मोत्सव पर प्रवचन दिया. उन्होंने कहा कि जब भी धरती पर पाप व आसुरी शक्तियां बढ़ती हैं, भगवान धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं.

धनबाद.

धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में चल रहे भागवत कथा के चौथे दिन महंत राजीव लोचन शरण ने श्री कृष्ण जन्म व राम जन्मोत्सव पर प्रवचन दिया. उन्होंने कहा कि जब भी धरती पर पाप व आसुरी शक्तियां बढ़ती हैं, भगवान धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं. कार्यक्रम के दौरान धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया. इसके बाद महंत राजीव लोचन ने कथा सुनते हुए कहा कि मथुरा में राजा कंस के अत्याचारों से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुन नारायण ने देवकी के अष्टम पुत्र कृष्ण के रूप में जन्म लिया और धर्म व प्रजा की रक्षा के लिए कंस का अंत किया. कथा व्यास ने कहा कि जीवन में भागवत कथा सुनने का सौभाग्य मिलना बड़ा दुर्लभ है. जब भी हमें ऐसा अवसर मिले, इसका सदुपयोग करना चाहिए. कथा सुनते हुए उसी के अनुसार कार्य करें. कथा का सुनना तभी सार्थक होगा, जब इसमें बताये मार्ग पर चलकर परमार्थ का काम करें. बाल स्वरूप कृष्ण जन्मोत्सव के रूप मे जीवांश पाठक ने भूमिका निभायी.

मर्यादा पुरुषोत्तम ने धरती को राक्षसों से मुक्त किया

महंत राजीव लोचन शरण ने भगवान राम जन्म की कथा भी सुनायी. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने धरती को राक्षसों से मुक्त करने के लिए अवतार लिया. कथा में कृष्ण जन्म का वर्णन होने पर पूरा पंडाल खुशी से झूम उठा. कथा स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जैकारे के साथ झूमकर कृष्ण जन्म की खुशियां मनायी. कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस दौरान मुख्य यजमान आरके सिंह, किरण सिंह, डाॅ नित्यानंद, पवन, अविनाश, कृष्ण चांदवासिया श्रृति, चंपा साहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें